खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया ‚चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन के नए सत्र के पदाधिकारियों के चयन के लिए बुधवार को चुनाव कार्यालय में प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर होने वाले नामांकन को लेकर अधिवक्ताओं में गहमागहमी का माहौल व्याप्त रहा।

निर्वाचन अधिकारी सरदार जंग बहादुर सिंह ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक होगी। जिसमें नामांकन के प्रथम दिन बुधवार को अध्यक्ष पद पर नारायण दास महामंत्री पद पर लाल प्रताप सिंह और रविंद्र कुमार पांडेय, ऑडिटर पद पर विनोद कुमार श्रीवास्तव के अलावा कार्यकारिणी सदस्य में हरिशचंद्र पाल, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मारुति नंदन आनंद ,तेजवंत नारायण बहुगुणा और बिंदेश्वरी प्रसाद द्विवेदी ने अपना नामांकन किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी भैया लाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि 17 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और वापसी का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा 22 दिसंबर को पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान होगा।