खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। न्यायाधीश चंदौली सुनील कुमार चतुर्थ के द्वारा जिला कारागार वाराणसी में निरुद्ध चंदौली के बंदियों के रखरखाव व कानूनी सहायता हेतु निरीक्षण किया गया । उक्त निरीक्षण में जनपद की जिला अधिकारी ईशा दुहन, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के सचिव /अपर जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली श्याम बाबू, जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना, अपर जेल अधीक्षक ए.के.सिन्हा, जयशंकर सिंह वो रत्नप्रिया की उपस्थिति में किया गया।

40 प्रतिशत सजा काट चुके दोष सिध्द बंदी से मिल जल्द रिहा का दिया आश्वासन

उपरोक्त निरीक्षण में जनपद न्यायाधीश द्वारा सिद्ध दोष बंदी जो अपनी कुल दन्डादिष्ट सजा के 40% सजा काट चुके हैं उनसे मिलकर और उन्हें जल्दी ही रिहा कराने का आश्वासन दिया। जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि ऐसे सिद्ध दोष बंदी जो अपनी सजा का 40% भाग काट चुके हैं, उनकी सूची न्यायालय में प्रस्तुत करें जिससे माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया जा सके ।

विचाराधीन बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता होंगे उपलब्ध

इसी क्रम में सचिव श्री शुक्ल द्वारा भी विचाराधीन बंदियों को कानूनी सहायता एवं निशुल्क अधिवक्ता को दिए जाने के बारे में जानकारी दी गई और जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जिन बंदियों के पास अपने मुकदमे को देखने हेतु अधिवक्ता रखने की सामर्थ्य नहीं है उनको नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने हेतु ,सूची तुरंत प्रभाव से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत की जाए, जिससे उनको नि:शुल्क अधिवक्ता नियुक्त कर उनके वादों का निस्तारण कराया जा सके।

19, 20, 21 व 22 को होगा जेल लोक अदालत का आयोजन

उपरोक्त निरीक्षण के दौरान आगामी लगने वाली विशेष जेल लोक अदालत के आयोजन के बारे में सचिव द्वारा जानकारी दी गई तथा बताया गया कि 19, 20, 21 व 22 दिसंबर 2022 को विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें विचाराधीन बंदी के छोटे-छोटे वादों में जुर्म कुबूल करने पर अपने मुकदमों का निस्तारण कराया जा सकता है । इसी क्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम बाबू ने भी बंदियों को जुर्म कबूल करने के लिए समझाया और कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। निरीक्षण के दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा जेल में बंदियों के रखरखाव पाकशाला, चिकित्सालय एवं साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया गया जो उत्तम पाया गया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow