खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली। कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा शुभारंभ किया गया। हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता पर प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार वितरित व सम्मानित जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा हर दिन हर घर आयुर्वेद के आयोजन के अवसर पर आयुष के प्रति जागरुकता एवं जन भागीदारी सुनिश्चित करने और इसे जन आन्दोलन का रूप देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाय। कहा कि इस कार्यक्रम के तहत हर दिन हर घर आयुर्वेद से होने वाले लाभ को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। उपस्थित चिकित्सक द्वारा कार्यक्रम के दौरान लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त वृद्धावस्था के दौरान होने वाले रोगों का आयुर्वेदिक उपचार, मानसिक आरोग्य में आयुर्वेद की भूमिकाएं एवं महत्ता की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के साथ योगा शिविर, पंचकर्म, सुवर्णप्राशन, पोषक मोदक इत्यादि स्टाल लगाये गए थे। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 पुष्पांजलि, डॉ0 युगल किशोर पांडेय, डॉ0 दिनेश यादव, डॉ अर्चना सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।