THREE DAYS SPORTS LITERARY FEST PROGRAM STARTED ON SRVS SIKANDERPUR
आशु मिश्रा
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। SRVS स्कूल सिकंदरपुर में गुरुवार को तीन दिवसीय स्पोर्ट्स लिटरेरी फेस्ट कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने मशाल जलाकर किया। कार्यक्रम में एसआरबीएस इंस्टिट्यूशन की पचफेड़वा (पीडीडीयू नगर), अहरौरा (मिर्जापुर) और सिकंदरपुर की तीनों शाखाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
विद्यालय स्तर पर बचपन से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की कुशलता पहचान कर उनको आगे पहुंचाने का दिया जाता है मौका – CRPF DIG
स्पोर्ट्स लिटरेरी फेस्ट के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने और प्रतिभावान तथा कुशल खिलाड़ियों को राज्य तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में विद्यालय के खेलकूद प्रतियोगिताओं का महत्वपूर्ण स्थान है। अपने विद्यालय स्तर पर बचपन से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की कुशलता पहचान कर उनको आगे पहुंचाने का मौका दिया जाता है।
मार्च पास्ट, चक दे एसआरबीएस,ओथ, एरोबिक्स, गोला प्रक्षेप, वालीबाल, 100 मीटर दौड़,थीम सॉन्ग के अलावा फील्ड इवेंट्स में कबड्डी, खो-खो, टॉर्च रिले सहित तमाम प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने स्पोर्ट्स लिटरेरी फेस्ट के दौरान कहा कि सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्र-छात्राओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने तीनों स्कूलों के बच्चों को शुभकामनाएं दी।
उड़ान कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट, चक दे एसआरबीएस,ओथ, एरोबिक्स, गोला प्रक्षेप, वालीबाल, 100 मीटर दौड़,थीम सॉन्ग के अलावा फील्ड इवेंट्स में कबड्डी, खो-खो, टॉर्च रिले सहित तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
स्पोर्ट्स लिटरेरी फेस्ट कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सफेद कबूतर और सफेद गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, सरिता सिंह, डीआईजी राकेश कुमार की पत्नी प्रीति , विद्यालय के एएमडी श्याम जी सिंह,नागेश पांडेय, मनीष कुमार ,प्रभात कुमार, सहित तमाम छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।