प्रधानाचार्य आलोक यादव गंभीर रूप से चोटिल

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली । राजकीय इण्टर कालेज में नियुक्त स.अ.प्रदीप कुमार शुक्ला 35 वर्ष की सोमवार को जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज मे जैपुरिया स्कूल के समीप ईटा लदी टैक्टर टा्ली से कुचलकर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक कुमार यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनका ईलाज रावर्टसगंज स्थित चिकित्सालय में चल रहा है।
इस बारे में बताया जाता है कि राजकीय इण्टर कालेज नौगढ मे प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक कुमार यादव व स.अ.प्रदीप कुमार शुक्ला द्वारा रावर्टसगंज बाजार में किराए के भवन में रहकर प्रति कार्य दिवस में बाईक से आवागमन कर नौगढ मे शिक्षण कार्य संपादित किया जाता रहा है।

ड्यूटी पूरी कर जा रहे थे अपने आवास ‚अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मार दी टक्कर

सोमवार को करीब 3 बजे बाईक से प्रभारी प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक शिक्षण कार्य का निष्पादन करके बाईक से अपने आवास के लिए रावर्टसगंज गये।
जैपुरिया स्कूल रावर्टसगंज के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही ईंटा लदी हुई टैक्टर टा्ली अनियंत्रित होकर के बाईक मे धक्का मार दी।जिससे कुचलकर स.अ.प्रदीप कुमार शुक्ला निवासी कोरांव प्रयागराज की मौके पर ही सड़क दुर्घटना में मौत दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं बाईक पर पीछे बैठे प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक कुमार यादव घायल हो गये।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहूंची रावर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल प्रभारी प्रधानाचार्य को अस्पताल भेजवाया।

खबर लिखे जाने तक परिजन नही पहुॅच सके थे मौके पर

खबर लिखे जाने तक मृतक स.अ.प्रदीप कुमार शुक्ला के परिजन कोरांव जनपद प्रयागराज से मौके पर नहीं पहुंच सके थे।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
मृदुभाषी व मिलनसार प्रवृत्ति के शिक्षक की दुःखद मौत पर हर शख्स शोक संवेदना व्यक्त करने में निःशब्द था।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow