जनपद को प्राप्त हुई 1500 मै0 टन इफको डीएपी खाद
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्कखाद-बीज की कृषकों के लिए पर्याप्त रहेगी उपलब्धता
चन्दौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अजय कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में 1500 मै0टन इफको डी०ए०पी० प्राप्त हो गई है।
जिसका प्रेषण साधन सहकारी समिति लि० बजहां, विशुनपुरा, जगदीशसराय, कम्हरियां, जेवरियाबाद, घोसवा, चिरईगांव, डिग्घी (बरहनी), सैयदराजा संघ, करवत, भरछा, पचोखर, कठौरी, चकिया, शिकारगंज, रामपुरकला, शहाबगंज, खरौझा, इलिया, सिंघरौल, तेन्दुईताजपुर, धरहरा, नोनार, संघती, डिग्घी (सकलडीहा ), टांडाकला, सेवढ़ी तथा कृषक सेवा केन्द्र इफको चन्दौली नवीन मण्डी को प्रेषित की जा रही है, जो कल तक पंहुच जायेगी।
जनपद के कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि अपने साथ अपनी जमीन की खतौनी एवं आधार कार्ड लेकर समिति पर जाकर डी०ए०पी० प्राप्त कर सकते है। समिति द्वारा एक एकड़ पर एक बोरी एवं अधिकतम एक किसान को तीन बोरी डी०ए०पी० का वितरण किया जायेगा।