खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
शिकारगंज‚चंदौली। क्षेत्र के चकिया अहरौरा मार्ग पर उचहरा गांव के पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर शाम दो बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाइक पर बैठे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची शिकार का चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर दो युवकों को ट्रामा सेंटर व्यक्ति रेफर कर दिया गया।
बलिया खुर्द निवासी राकेश चौहान 20 वर्ष और शिकारगंज निवासी लक्ष्मण सेठ 22 बाइक प्लेटिना से अहरौरा की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना अंतर्गत मदारपुर गांव निवासी सूरज 19 वर्ष अपने रिश्तेदार बिसौरा (शिकारगंज) निवासी सूरज 22 वर्ष के साथ बिसौरा गांव की तरफ आ रहे थे। उचहरा गांव के पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइक सवारों की जोरदार टक्कर हो गई। घायल चारों युवकों को एंबुलेंस की मदद से चौकी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां बिसौरा गांव निवासी सूरज और शिकारगंज निवासी लक्ष्मण सेठ की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया।