गतात्मा को शांति व दुःख की इस घड़ी मे परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से की गई कामना

राजकीय इंटर कालेज नौगढ के मुख्य द्रार पर दिवंगत शिक्षक की प्रतिमा लगाए जाने का भी स्वर

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।राजकीय इंटर कालेज मे नियुक्त रहे सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार शुक्ला की सोमवार को सायंकाल सड़क दुर्घटना में टैक्टर टा्ली से कुचलकर जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज बाजार मे जैपुरिया स्कूल के समीप (निकट चंडी होटल)हुयी असमायिक मौत की खबर मिलते ही सभी चिर परिचितों मे शोक की लहर विद्ममान हो गई।
अपने प्रिय शिक्षक को अचानक धरा से चले जाने का बहुत काफी दुःख शिक्षणार्थियों मे इस कदर हावी रहा कि अश्रुधारा नहीं रूक पा रही थी।

जगह जगह शोकसभा का आयोजन कर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि


जगह जगह शोकसभा का आयोजन कर नम आंखों से सहायक अध्यापक स्व.प्रदीप कुमार शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दुःख भरी खबर पाकर विद्मालय मे अध्ययनरत संस्कृता सुषमा काजल निशा सुमन अर्चना ईत्यादि का बेसुध हाल मे जुबां पर बस यही शब्द था कि काश दिवंगत शिक्षक को मात्र कुछ समय और स्कूल में किसी बहाने रूकना हो गया होता तो यह ह्दयविदारक घटना नहीं हो पाती

लेकिन नीयति को शायद यही मंजूर था।
घटना की जानकारी होते ही दिवंगत शिक्षक के पैत्रृक गांव जनपद प्रयागराज के कोरांव गांव में मातम छा गया।परिजनों व शुभचिंतकों एवं रिस्तेदारों का रो रोकर काफी बुरा हाल है।
स्वर्गीय प्रदीप कुमार शुक्ला की पत्नी बार बार गश खाकर गिर पड़ जा रही है।

राजकीय शिक्षक संघ उ.प्र.की शोक सभा का आयोजन वाराणसी में

राजकीय शिक्षक संघ उ.प्र.की शोक सभा का आयोजन वाराणसी में संगठन के पूर्व प्रांतीय महामंत्री यस के शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुयी।जिसमें शोक संवेदना व्यक्त कर पंचभूत समाहित दिवंगत आत्मा को चिर शांति एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की गई।
राजकीय इंटर कालेज पिपरी सोनभद्र मे अशोक कुमार त्रिपाठी सदस्य प्रांतीय समन्वय समिति व राजकीय मांडल इण्टर कालेज महुली प्रतापगढ़ मे प्रधानाचार्य कमलेश कुमार यादव व दुर्गा मंदिर परिसर नौगढ मे ब्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज केशरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंगल प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया।
राजकीय इंटर कालेज नौगढ सेवा सदन बालिका इंटर कालेज मझगाईं राजकीय हाई स्कूल जमसोत लौवारी कला गोलाबाद उदितपुर सुर्रा देवरी कला सोनवार ईत्यादि मे भी शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow