अवधेश द्विवेदी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया ‚चंदौली। गुरूवार को चकिया बार एसोसिएशन चकिया के अधिवक्ताओं का वार्षिक चुनाव 2023 काफी जद्दोजहद के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए शिवपूजन सिंह पटेल को मात्र एक मत से विजई घोषित किया गया । वही महामंत्री पद के लिए रविन्द्र प्रताप पांडेय को 25 मतो से विजई घोषित किया गया । एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह ने बताया कि बार
एसोसिएशन चकिया के 2023 में चुनावी प्रक्रिया में दिनांक 14 15 16 दिसंबर तक नामांकन किया गया था 17 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच व शाम तक नाम वापसी की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नारायणदास एडवोकेट चुनावी मैदान में रहे। वही महामंत्री पद के लिए लाल प्रताप सिंह चौहान ‚अखिलेश श्रीवास्तव ‚रविन्द्र पांडेय ने पर्चा दाखिल किया था। शेष पदों पर निर्विरोध रूप से निर्वाचन किया गया था।
चकिया बार के 223 अधिवक्ताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
चकिया बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी भइया लाल सिंह एड ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 223 मत पडे थे जिसमें से नारायण दास को 109 मत ‚ रामराज को 3 मत व शिवपूजन सिंह पटेल को 110 मत प्राप्त हुए जिसके कारण एक मत से शिवपूजन सिंह ने विजय दर्ज की। वही महामंत्री पद के लिए अखिलेश श्रीवास्तव को 21 मत ‚लाल प्रताप सिंह को 35 मत व रविन्द्र पांडेय को 115 मत प्राप्त हुए जिसके कारण रविन्द्र प्रताप पांडेय ने 25 मतो से विजय श्री का वरण किया। दो मत निरस्त किये गये और 223 मत पडे थे। सभी लोगो के हर्ष का ठिकाना नही रहा। विदित हो कि पिछले कई बार से शिवपूजन सिंह पटेल चुनाव हार रहे थे। लेकिन इस बार काफी जद्दोजहद के बाद विजय मिली।