खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

बबुरी‚चंदौली।बृहस्पतिवार को गड्ढे में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के चक्कर में चालक की ट्रैक्टर और ट्राली के बीच फंसकर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के भदौलिया गांव का है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सदर कोतवाली के बरठा गांव निवासी रामअचल बियार (28) पुत्र नरेश बृहस्पतिवार को चंदौली-बबुरी मार्ग से ट्रैक्टर चलाकर जा रहे थे। बृहस्पतिवार की रात जैसे ही वे बबुरी थाना क्षेत्र के भदौलिया गांव के समीप अचानक ट्रैक्टर गड्ढे में फंस गई। जिसको निकालने के चक्कर में ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा उठकर ट्राली से चिपक गया। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही सूचना पाकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे शिवमंगल बियार सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिला पंचायत सदस्य लव बियार ने परिजनों को ढाढस बधायां,वही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]