खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चन्दौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा पं0 कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय चन्दौली के प्रांगण में नाबार्ड द्वारा दिनांक 28 से 30 दिसंबर 2022 तक चलने वाले तीन दिवसीय शरद मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

स्वयं सहायता समूह, नाबार्ड द्वारा पूर्वांचल कंप्यूटर प्रशिक्षण के छात्र तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्य की लगाई गई प्रदर्शनी

नाबार्ड द्वारा आयोजित इस शरद मेला में एफपीओ, स्वयं सहायता समूह, नाबार्ड द्वारा सहायतित पूर्वांचल कंप्यूटर प्रशिक्षण के छात्र तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले में वित्तीय प्रबन्धन पर आधारित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली आदि बनाकर सुसज्जित किया गया है।

चंदौली काला चावल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी बरहनी द्वारा अपने उत्पादो की भी लगाई गई प्रदर्शनी

किसान उत्पादक संगठन (FPO) द्वारा स्टाल जिसमें श्रमिक महिला नेचर फार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी नियामताबाद , चंदौली काला चावल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी बरहनी द्वारा अपने उत्पादो की प्रदर्शनी लगाई गई है तथा एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया उत्पाद, आरसेटी, खादी ग्रामोद्योग द्वारा भी स्टॉल लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन को निर्देशित करते हुए कहा कि एपीओ के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर स्वनिर्मित वस्तुओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए बिक्री करवाया जाए।

ऑर्गेनिक खेती से उत्पादित खाद्य सामग्री का भी जनमानस में बेहतर प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। लोगों को ऑर्गेनिक खेती से उत्पादित खाद्य सामग्री की विशेषताएं साझा किया जाए। जिससे अधिक से अधिक आम जनता इसका उपयोग करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कृषि अधिकारी बसंत दुबे, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, एलडीएम मनोज बरनवाल, बीके सिंह आरएम बड़ौदा यूपी बैंक, श्रमिक भारती से श्री केष, प्रो से कन्हैया और जनार्दन सिंह जी काला चावल के निदेशक शशिकांत राय, अनुज यादव उपस्थित आदि उपस्थित रहे ।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow