खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर। दो अलग-अलग सड़क मार्ग पर हुए हादसों में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि मृतकों में दो चाचा-भतीजे थे। 

पुलिस के अनुसार तीनों घायलों को अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अभी तक किसी भी पीड़ित परिवार की ओर से कानूनी कार्रवाई के लिए थाना में तहरीर नहीं दी गई।

धुध के कारण हुआ हादसा

रविवार रात जनपद के सरसावा थाना क्षेत्र के गांव नानूमाजरा निवासी सुंदर (45) पुत्र फूल सिंह व उसका भतीजा राजेश (30) पुत्र रिषीपाल बाइक से यमुना नगर की ओर से वापस अपने गांव आ रहे थे। जब वे टोल प्लाजा से कुछ पहले एक होटल के समीप से गुजर रहे थे, तभी अचानक धुंध के कारण वह एक ट्रक से टकरा गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें सीएससी सरसावा लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow