खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चन्दौली। शासन के निर्देश के क्रम में दिनांक 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जिलाधिकारी ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु शपथ भी दिलाई गई।

सड़क सुरक्षा माह में प्रचार प्रसार कर लोगो को किया जायेगा जागरूक

एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह में मुख्य रूप से परिवहन, पुलिस, यातायात, चिकित्सा, शिक्षा, लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रचार प्रसार एवं जागरूकता का कार्यक्रम किया जाएगा।

नियंत्रित गति से वाहन चलाने, कोहरा होने पर फॉग लाइट का प्रयोग करने सहित दी गई जानकारियां

सड़क सुरक्षा माह के दौरान नियंत्रित गति से वाहन चलाने, कोहरा होने पर फॉग लाइट का प्रयोग करने, दो पहिया चलाते समय बी०आई०एस० मानक के हेलमेट अवश्य लगाने, शराब पीकर या नशा करके वाहन नहीं चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाईल पर बात नही करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाने, सड़क पर ओवरटेक नहीं करने, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के गाड़ी नहीं चलाने आदि के नियमो का पालन करने के विषय में जनसामान्य में प्रचार प्रसार व जागरूक करने की कार्यवाही की जाएगी ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक परिवहन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]