खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
कमालपुर‚चंदौली।
सैयदराजा विधानसभा के बहेरी गांव में सोमवार को पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें गांवो की समस्याओं को दूर कर विकास से जोड़ने का मुहिम चलाया गया।वही आगामी शनिवार को जनचौपाल लगाकर गांव की मूलभूत समस्या बिजली, पानी, आवास, पेंशन आदि को दूर करवाने को कहा गया।

विपक्ष कहने में विश्चास रखता है हम सभी करने में विश्चास रखते है – डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय

केंद्रीय मंत्री व सांसद ड़ा0 महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि जनपद को विकास से जोड़ने के लिए तमाम कार्य लिए गए है।विपक्ष कहने में विश्चास रखता है हम सभी करने में विश्चास रखते है।मेडिकल कालेज,कृषि अनुसंधान केंद्र, रेलवे ओभरब्रिज, अंडरपास, सड़क बनाकर विकास की नई पहचान देने का काम किया गया।आज पानी , कानून व्यवस्था ,बिजली, आवागमन की समस्या दूर कर पुराने चुनावी मुद्दों को खत्म कर दिया गया है।

नई सोच के साथ किया जा रहा विकास का काम

अब नई सोच के साथ विकास का काम किया जा रहा है।विकास से जोड़ने के लिए गरीबो को आवास, पेंशन, शौचालय मुहैया कराकर सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम हो रहा।आज चीन को जबाब देने के लिए भारत मजबूती से तैयार है।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि गांव में आवास, पेंशन, बिजली, पानी की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा।

ओभरब्रिज का जाल बिछाकर विकास को नया आयाम देने का हो रहा काम

विकास से जोड़ने के लिए चन्दौली में ओभरब्रिज का जाल बिछाकर विकास को नया आयाम देने का काम हो रहा है।बहेरी गांव में 10 लाख सांसद, 25 लाख विधायकल निधि व ब्लॉक प्रमुख के सहयोग से तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा।आगामी शनिवार को गांव में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के मूलभूत समस्याओं को दूर करवाने का काम किया जाएगा।इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मीना चौबे, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्वजिपंस सुशील सिंह जनौली, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, रामजी तिवारी, हरबंस उपाध्याय, नंदकुमार पांडेय, राजेश सिंह, राजेश तिवारी, सुजीत जायसवाल, गणेश अग्रहरि, मृत्युंजय सिंह दीपु, इंदल सिंह बाबा, कृष्णकुमार, अतुल सिंह, सत्यवान मौर्य, अजीत पांडेय,विकास गुप्ता आदि रहे।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow