IND vs SL में भारत ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली RNS। IND vs SL में भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 67 रन से हरा दिया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 306 रन ही बना पाई। भारत के लिए विराट कोहली ने बेहतरीन शतक लगाया। वहीं, कप्तान रोहित ने भी 83 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 108 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया. इसी साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (113), रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 373 रन बनाए. इस विशाल स्कोर के सामने श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 306 रन बना पाई।

इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है और पहले ही मैच में बड़ी जीत हासिल कर भारत ने अच्छी शुरुआत की है। रोहित और विराट जैसे बड़े खिलाड़ियों का फॉर्म में लौटना भारत के लिए सुखद संकेत है। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के रोहित और गिल ने दी शानदार शुरुआत
IND vs SL में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 75 रन जोड़ दिए। इसके बाद भी दोनों जमे रहे और पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल 70 रन बनाने के  बाद आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 83 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए विराट ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। श्रेयस अय्यर 28, लोकेश राहुल 39 और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर आउट हुए। टी20 में बल्ले के साथ कमाल करने वाले अक्षर पटेल भी नौ रन बनाकर आउट हो गए। 

विराट कोहली का शानदार शतक
IND vs SL के 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 87 गेंद में 113 रन ठोक दिये। उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला। कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब भारत का स्कोर 143 रन था। वहीं, जब कोहली पवेलियन गए तो भारतीय टीम 364 रन बना चुकी थी।

400 रन बनाने से चूका भारत
IND vs SL में भारत ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और एक समय पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 400 से ज्यादा का स्कोर बनाएगी। भारत ने 44 ओवर में चार विकेट पर 329 रन बना लिए थे। विराट और हार्दिक क्रीज पर थे। ऐसे में भारत के लिए 400 का स्कोर बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन हार्दिक, अक्षर और अंत में विराट भी गलत समय पर आउट हो गए।

श्रीलंका के सभी गेंदबाज साबित हुए बेअसर

IND vs SL के इस मैच में श्रीलंका के सभी गेंदबाज बेअसर साबित हुए। कसून रजिता को तीन विकेट जरूर मिले, लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 88 रन लुटा दिए। उनके अलावा मदुशंका, करुणारत्ने, शनाका और धनंजय डीसिल्वा को एक-एक विकेट मिला, लेकिन सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट छह से ज्यादा रहा।

श्रीलंका को शुरूआत में ही मिले झटके ‚की खराब शुरुआत
IND vs SL के 374 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। 19 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा और 23 रन के स्कोर पर दो अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। 161 रन के स्कोर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इस समय दासुन शनाका बल्लेबाजी के लिए आए और एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की। हालांकि, शनाका को भी दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिला। वानिंदू हसरंगा 16, दुनिथ वेलाल्गे शून्य, चमिका करुणारत्ने 14 रन बनाकर आउट हुए। शनाका एक छोर डंटे रहे और उन्होंने 88 गेंद में 108 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 

वनडे में भी सबसे तेज गेंद करने वाले भारतीय बने उमरान मलिक

1999 विश्व कप में जवागल श्रीनाथ ने 154.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी। उस समय वह विश्व कप के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज थे। उनसे आगे पाकिस्तान के शोएब अख्तर का नाम था। अब उमरान मलिक ने जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ते हुए 155 की गति से गेंद की है।

टी20 और आईपीएल में भी सबसे तेज गेंद कर चुके हैं उमरान

IND vs SL में उमरान मलिक कुछ दिन पहले ही टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज गेंद करने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी। वहीं, इससे पहले आईपीएल में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद कर चुके हैं और इस लीग में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow