खबरी पोस्ट नेशनल  न्यूज नेटवर्क

नौगढ़,चंदौली।काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी वन रेंज अन्तर्गत झरिया जंगल में वर्षों से आबाद लोगों को हटाए जाने के लिए वनविभाग से नोटिस जारी होने से आक्रोशित बस्ती वासियों ने मंगलवार को वन रेंज कार्यालय के बाहर मौजूद होकर के क्षेत्रीय वन अधिकारी से वार्ता करने पर अडिग रहे।

बस्तीवासियों को मिलने से रोकने के लिए वनकर्मियों ने मेन गेट पर लगाया ताला

आक्रोशित देख वनकर्मियों ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया।जिससे लोगों को काफी मायूस होकर अपने घरो को लौटना पड़ा।
इस बारे में बताया जाता है कि चोरमरवां बीट कंपार्टमेंट नंबर16 के झरिया जंगल में कुल 34 लोग मड़ई छप्पर लगाकर के वर्षों से सपरिवार रहन सहन कर रहे हैं।
जिन्हें वनविभाग की ओर से जारी बेदखली कार्यवाही संबंधी नोटिस सोमवार को वनरक्षक आदित्य सिंह द्रारा दिए जाने से काफी क्षुब्ध बस्तीवासी मंगलवार को वन रेंज कार्यालय के बाहर पहुंच कर क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन से मिलने की जिच पर अड़ गए।
जिन्हें देख वनकर्मचारियों ने मेन गेट पर ताला लगा दिया।
घंटों इंतजार के बाद भी क्षेत्रीय वन अधिकारी को नहीं मिलने से क्षुब्ध लोग सायंकाल अपने घरों को लौट गए।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow