खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। भयंकर हाड कपाने वाली ठंड COLD WAVE ने चंदौली में भी बलि लेनी प्रारम्भ कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव निवासी मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा क्रांति चौहान की पुत्री अंजली सिंह (17) ठंड की भेंट चढ गई।

जनपद सहित पूरे उत्तर भारत और पूर्वांचल में इस समय COLD WAVE शीतलहर का कहर जारी है। इस बीच ठंड से कई लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है। ऐसे में चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र से भी एक ऐसी ही जानकार मिली है।  

अंजली सिंह पुत्री क्रांति चौहान

कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव निवासी मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा क्रांति चौहान की पुत्री अंजली सिंह (17) की ठंड लगने से मौत हो गयी।
अंजली वाराणसी के पांडेपुर में अपनी बुआ के घर रह कर कस्तूरबा इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। अंजली रविवार को अपने गांव चकिया के पचवनिया से वाराणसी अपने बुआ के घर पहुंची। इसी बीच देर शाम अंजली के पेट में दर्द  हुआ। अंजलि को इलाज के लिए ले गए लेकिन अंजली की मौत हो गयी। डाक्टरों ने शीत लगने से मौत होने की बात बताई। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]