खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚ चंदौली। श्री ज्ञान मंदिर औरवाटांड़ के परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग के तरफ से गरीब अपंग निर्धन असहायों मे कंबल स्वेटर साड़ी व बच्चों को खेलकूद सामान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक रमेश बाबू ने क्षेत्र के अति पिछड़े हुए गांव में इस तरह के आयोजन की काफी सराहना किया।
आर्ट ऑफ लिविंग पूरे हिन्दुस्तान मे एक लाख बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की ओर अग्रसर
संस्था के जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था पूरे हिन्दुस्तान मे करीब एक लाख बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की ओर अग्रसर है।तथा उ.प्र.मे 183 फीडर स्कूल व 8 श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्मालय के माध्यम से लगभग 25000 बच्चों को स्कूली ज्ञान सामाजिक व शारिरिक शिक्षा दी जा रही है।
संस्था का मुख्य उद्देश्य संसाधन विहीन क्षेत्र के बच्चों को हूनरमंद बनाया जाय
कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि जनपद के अति पिछड़े हुए संसाधन विहीन क्षेत्र के बच्चों को हूनरमंद बनाया जाय।जो कि अपनी कला कौशल का उपयोग कर आर्थिक समृद्धि कर सकें।
उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता ने कहा कि वनांचल व दूरूह क्षेत्र में संचालित ज्ञान मंदिर के शिक्षणार्थियों की प्रतिभा निखार बड़े बड़े शहरों के मांडल स्कूलों की भांति है।
जो कि योगविद्या शिष्टाचार आगन्तुकों का आदर सम्मान करने के साथ ही नियमित दिनचर्या व साफ सफाई से रहन सहन करने में भी निपुण हैं।
अशिक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने पाल्यों को समुचित शिक्षा नहीं दिला पा रहे जिसे संस्था निःशुल्क प्रदान कर रही
विशिष्ट अतिथि शाखा प्रबंधक रमेश बाबू ने कहा कि अशिक्षित व आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने पाल्यों को समुचित शिक्षा नहीं दिला पा रहे थे।जिसे संस्था निःशुल्क प्रदान कर रही है।
पुलिस चौकी इंचार्ज मधुसूदन राय ने बताया कि संस्था द्रारा निरंतर लोगों की जीवनशैली में सुधार लाने का प्रयास भी जारी है।
तत्पश्चात सहभोज का भी आयोजन हुआ।जिसमें सैकड़ो बंधु बाधवों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के राजकुमार सिंह ए डी सिंह अजीत सिंह एन के पाठक बिन्दा त्रिपाठी आभा सिंह अंशु गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।