खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

कमालपुर, चन्दौली। धीना थाना क्षेत्र के कटसिलवा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से झोपड़ीनूमा मकान, रहाईश का सामान सहित पुआल का गांज जलकर ख़ाक हो गया। लोगों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। कटसिलवा निवासी टुनटुन राजभर का परिवार भोजन उपरान्त मड़ई नूमा मकान में सोया था।

अल सुबह लगभग 3 बजे अज्ञात कारणों से पास में रखे पुआल के गांज में आग लग गई जो मड़ई को भी अपने चपेट में ले लिया। संजोग अच्छा रहा कि टुनटुन की नीद खुल गई। आवाज़ दे कर लोगों को इकठ्ठा कर लिया। ग्रामीणों ने पास के समर्सीबल व हैंड पंप के प्रयास से आग पर काबू पाया। इस जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दैनिक उपयोग का रखा सभी सामान जल कर खाक हो चुका था।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow