खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

कमालपुर, चन्दौली। विद्युत विभाग की लापरवाही कहीं बच्चों की जानलेवा न साबित हो जाय। प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर की गेट व चहारदीवारी के उपर से विद्युत आपूर्ति का तार गुजर रहा है। पिछले दिनों धान लदे ट्रैक्टर से प्राथमिक विद्यालय के पास पोल से टकरा गई जिससे पोल टूट गया।

टूटा हुआ पोल सिर्फ़ स्टे रॉड के सहारे लगा‚बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता

टूटा हुआ पोल सिर्फ़ स्टे रॉड के सहारे लगा हुआ है। खुदा नखस्ता अगर स्कूल समय में विद्युत आपूर्ति के समय गिर गया तो किसी बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता। ग्रामीण धर्मेन्द्र तिवारी, सुनिल गुप्ता, संजय चौहान, वीरेन्द्र राजभर, मुन्ना अंसारी, मुकेश कुमार ने बताया कि पोल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना अवर अभियंता विद्युत कमालपुर को दे दी गई है पर अभी तक नहीं बदला गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी जानबूझ कर लापरवाही कर रहे हैं। उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है।300 बच्चों के जान से खेलवाड़ कर रहा है विद्युत विभाग। इस बाबत एसडीओ जन्मेजय साहू ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था।संबंधित उपकेंद्र को निर्देशित कर शीघ्र ही पोल को बदलवाया जाएगा।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]