माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा दिनाँक 16फरवरी से 4मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापक एव जोनल/सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेटो के साथ हुई बैठक सम्पन्न

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

र्चदौली। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा 16फरवरी से 4मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापक एव जोनल/सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेटो के साथ दो पालियों में बैठक जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में महेंद्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुई।

बोर्ड परीक्षा को सकुशल,नकल विहीन संपन्न कराना हम सब लोगो की नैतिक जिम्मेदारी – ईशा दुहन

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एव केंद्र व्यवथापको से कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल,नकल विहीन संपन्न कराना हम सब लोगो की नैतिक जिम्मेदारी है। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट सभी केंद्रों पर बिजली,पानी व शौचालय, सीसीटीवी, वाइस रिकार्डिंग के साथ लगे रहने चाहिए। इसके अलावा अन्य मूलभूत समस्त सुविधाओं की जॉच कर ले अगर किसी केंद्र पर कोई कमी रह गई हो तो अविलंब पूर्ण करा ले।

स्ट्रांग रूम की स्थापना एक दरवाजे वाले रूम में हो

केंद्रों पर बनाए गए स्ट्रांग रूमो का पुनः परीक्षण कर लिया जाय स्ट्रांग रूम की स्थापना एक दरवाजे वाले रूम होंगे अगर उनमें खिड़कियां है तो उनको सील बंद कराया जाय प्रश्न पत्र पत्रावली को रखने के लिए लोहे की दो लॉक वाली दो आलमारी रहनी चाहिए। सभी केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य टीम उपलब्ध रहेगी।

बोर्ड परीक्षा की गोपनीयता किसी भी तरह भंग न होने पाए। परीक्षा के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा जो अधिकृत है बस वही लोग रहें। शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। शासन के मंशा के अनुसार सभी को कार्य संपादित करने है। जिनकी ड्यूटी जैसे लगाई गई है ओ उस तरीके से ससमय करेंगे।

ड्यूटी के दौरान किसी कर्मचारी के पास फोन नही होगा

स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में सीसीटीवी में रिकार्डिंग के साथ आलमारी खोल प्रश्न पत्र पत्रावली निकली जाय। उस दौरान किसी के पास एंड्रॉयड फोन नही होना चाहिए। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के पास मोबाइल फोन कैलकुलेटर या अन्य किसी भी प्रकार की कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस नही होनी चाहिए साथ ही कालेजों में ड्यूटी के दौरान किसी कर्मचारी के पास फोन नही होना चाहिए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने उस्पस्थित अधिकारियों/केंद्र व्यवस्थापको को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की कामना करते हुवे अग्रिम शुभकामनाएं दी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिलाधिकारीगण, नियुक्त सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट,सभी केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow