MGKVP वाराणसी में 71 केंद्रों पर 68,828 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं चंदौली के 51 केंद्रों पर 30,497, मिर्जापुर के 45 केंद्रों पर 34,338, सोनभद्र के 32 केंद्रों पर 19,813 और भदोही के 17 केंद्रों पर 9,157 परीक्षार्थी होंगे शामिल

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। 27 फरवरी से MGKVP और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं। स्नातक के विद्यार्थियों के लिए वाराणसी समेत सभी पांच जिलों में 216 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर और भदोही जिलों के महाविद्यालयों में 2.40 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. बीडी पांडेय ने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र महाविद्यालयों को भेजे जा रहे हैं। स्नातक की परीक्षाएं दो अप्रैल तक चलेंगी। वाराणसी में 71 केंद्रों पर 68,828 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं चंदौली के 51 केंद्रों पर 30,497, मिर्जापुर के 45 केंद्रों पर 34,338, सोनभद्र के 32 केंद्रों पर 19,813 और भदोही के 17 केंद्रों पर 9,157 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

MGKVP के स्नातकोत्तर की परीक्षाए होली बाद होंगी प्रारम्भ

वहीं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं होली के बाद शुरू होंगी। जल्द ही समय-सारिणी जारी की जाएगी। प्रो. पांडेय ने बताया कि परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन भी कराया जाएगा जिससे कि समय पर परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकें। 

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow