[smartslider3 slider=”7″]

वर्ष – 80-84 वाणिज्य महाविद्यालय के पूर्वर्ती छात्राओं के मिलन समारोह का विहंगम दृश्य

रिपोर्ट अनमोल कुमार

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

पटना। पटना विश्वविद्यालय की इकाई वाणिज्य महाविद्यालय वर्ष 19 80- 84 के पूर्ववर्ती छात्रों का अद्भुत समागम कपिल होटल के सभागार में आयोजित गया जिसमें 128 पूर्वर्ती छात्र शामिल हुए देश के सभी कोने से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले सभी उत्साही पूर्ववर्ती छात्र अपने दांपत्य के साथ इस सम्मेलन में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुरुआत कोविड-19 एवं अन्य कई कारणों से दिवंगत हुए सहपाठियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

[smartslider3 slider=”4″]

कॉलेज जीवन से बढ़कर कोई और जीवन नहीं‚भूले विछडे यारों का हुआ समागम

आयोजक मंडल के विकास नाथ तिवारी ,रोहित सिंह, पवन कुमार और मनोज कुमार ने आगत पूर्वर्ती छात्रों का स्वागत अभिनंदन किया और कॉलेज जीवन के पुरानी यादों का उद्गार करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन से बढ़कर कोई और जीवन नहीं विगत 40 वर्षों के बाद इस मिलन का अद्भुत आनंद और यादों को समेटे हुए सभी मित्र उत्साह से एक दूसरे से मिले कई के आंखों में तो प्रेम की अश्रु धारा वह पड़ी इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन डा. बी एन. पाण्डेय ने किया , जिसमें सभी प्रतिभागियों का जीवन परिचय भी प्रकाशित हुआ इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम नृत्य गीत से सभी झुम उठे एवं सहभोज का आयोजन किया गया.अमर जीत कौर ढिल्लन , कनाडा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं होटल मालिक अनुराग भी कार्यक्रम की व्यवस्था में जुटे रहे सहपाठियों से मिलन की अनुभूति भाव विभोर कर दिया।

[smartslider3 slider=”2″]