छात्रों के आंख, कान ‚नाक और शारीरिक दक्षता की जाँच के साथ ही किया गया दवा का वितरण भी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया,चंदौली। आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में CBSC पैटर्न पर आधारित डालिम्स सनबीम में सोमवार को निः शुल्क हेल्थ चेक कैंप का आयोजन किया गया। हेल्थ कैम्प में डाक्टरों ने छात्रों के आंख, कान ‚नाक और शारीरिक दक्षता की जाँच करते हुए दवा का वितरण भी किया साथ ही आवश्यक सावधानियां भी बताई। यह कैम्प डॉ. वीरेंद्र प्रताप हॉस्पिटल चकिया के सौजन्य से लगाया गया था। चिकित्सकों ने 250 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
1 मार्च एवं 3 मार्च को भी विद्यालय परिसर में हेल्थ चेक कैम्प का आयोजन
कैम्प डॉ. विवेक प्रताप सिंह के निगरानी में डॉ. वीरेंद्र प्रताप हॉस्पिटल चकिया के स्टाफ के द्वारा लगाया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि हमारा विद्यालय छात्रों को अच्छी शिक्षा देते हुए उनके स्वास्थ्य और खेलकूद का भी ध्यान रखता है। समय समय पर विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं। 1 मार्च एवं 3 मार्च को भी विद्यालय परिसर में हेल्थ चेक कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
बता दे कि यह क्षेत्र के सबसे एजूकेटेड पर्सन द्वारा संचालित विद्यालय है। जिसकी मैनेजिंग कमेटी का एक मात्र मोटो है कि छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान किया जाय। विद्यालय के 10 वी बारहवी के छात्र लगातार तीन साल से जिले व तहसील में टाप कर रहे है। कैम्प के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर डा0विवेक प्रताप सिंह ,डाक्टर सुधा सिंह, प्रधानाचार्य बीएस राय, मोनिका सिंह, अभय, रवि, अंजली, कंचन सिंह सहित अन्य शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें ।