Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

चकियाचंदौली । अब नही रहेगा कोई लाचार सबको मिलेगा शिक्षा का अधिकार। आर्थिक तंगी से तनाव झेल रहे परिवार के लिए राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल परिवार ने एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत गरीब तबके से आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बच्चों को आधे शुल्क में अध्ययन करने का अवसर मिल रहा है । उक्त बातें राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर परवीन रूस्तम ने खबरी के साथ विशेष भेटवार्ता के दौरान कही।

राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में एडमिशन शुल्क पहले से ही शून्य ‚पिछड़े तबके वालों के लिए फीस आधी

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित हो रहे तमाम शिक्षण संस्थान में आर्थिक अभाव के चलते गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा लेने से वंचित रह जाते हैं, जिसको देखते हुए राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में एडमिशन शुल्क पहले से ही शून्य रखा गया था । साथ ही अब एक नई योजना शुरू की गई है जिससे समाज के पिछड़े तबके से आने वाले बच्चे आधे मासिक शुल्क में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ।

पैसे के अभाव में किसी भी जागरूक परिवार के बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जायेगा– परवीन रूस्तम

राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल परिवार पैसे के अभाव में किसी भी जागरूक परिवार के बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं होने देगा यह इसका दृढ़ संकल्प है । डायरेक्टर परवीन रुस्तम ने बताया कि स्कूल में एडमिशन आरंभ हो चुका है । स्कूल परिसर में खेलकूद, पुस्तकालय, लैब, कंप्यूटर आदि सुविधाओं के साथ ही वाहन सुविधा है जिससे बच्चे की सुरक्षा तथा गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित होता है । वही उन्होने बताया कि उनके कैम्पस में साउथ इंडियन टीचर व आंध्रा के भी बहुतायत टीचर है जिनको विद्‍यालय आवासीय सुविधाएं भी प्रदान करता है। यही नही कैम्पस के अन्दर सारी एक्टीविटी छात्रों को मुहैया कराई जाती है। जिससे कोई भी स्टुडेंड किसी एक्टीविटी से बंचित न होने पाये। विद्‍यालय पूरी तरह से सुसज्जित है। कम्प्यूटर लैब के साथ ही साथ सारी एक्टीविटी उच्च श्रेणी की है। फीस भी क्षेत्र की जनता को देखकर रखा गया है जिसे वे अर्फोड कर सके।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow