सभी थानों में ज्यादा विवेचनाएं लंबित होने पर जताई नाराजगी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। मंगलवार को पुलिस लाइन में आईजी के सत्यनारायण ने अधीनस्थों संग क्राइम कंट्रोल सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले के लगभग सभी थानों में ज्यादा विवेचनाएं लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके अलावा होली के मद्देनजर पुलिस टीम को सतर्क रहने का सुझाव दिया।
गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश
आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि जिले की पुलिस टीम गो तस्करी और अवैध शराब की तस्करी जैसे काले कारोबार को अंजाम देने वालों के खिलाफ बेहतर कार्य कर रही है। अभी तक की कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद हुई है। वहीं गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
समीक्षा के दौरान खामी मिली तो ऐसे पुलिस अफसरों की जवाबदेही तय
उन्होंने बताया कि पुलिस थानों में काफी अर्से से विवेचनाएं लंबित हैं, जिसके निस्ततारण के लिए संबंधित अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। आगामी समीक्षा के दौरान खामी मिली तो ऐसे पुलिस अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी।
बताया कि होली के पर्व को देखते हुए बार्डर वाले इलाके में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। क्योंकि तस्कर अवैध शराब की खेप को बिहार प्रांत में पहुंचाने के फिराक में रहेंगे।
शांति और सौहार्द पूर्वक होली का पर्व मनाने का दिया सुझाव
इसके अलावा लोगों के साथ बैठक करके शांति और सौहार्द पूर्वक होली का पर्व मनाने का सुझाव दिया जाएगा। इसके लिए सभी सीओ और थानाध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई।
वहीं होली के पर्व पर बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ रामवीर सिंह, अनिरूद्ध सिंह, रघुराज, राजेश राय, कोतवाल राजीव सिंह और आरआई रामबेलास आदि मौजूद रहे।