अवैध वसूली की शिकायत पर गिरी गाज
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय को SP अंकुर अग्रवाल ने लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में अनिल पांडेय फेल साबित हो रहे थे। ऐसे में एसपी ने ये कार्रवाई की । वहीं पुलिस लाइन में तैनात रहे विमलेश मौर्य को सकलडीहा का नया कोतवाल बनाया गया है। एसपी के सख्ती के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मची है।
इसके पहले भी सकलडीहा कोतवाली के ही नई बाजार से दो को भेजा गया जेल
बता दें कि चार दिन पहले सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजारचौकी प्रभारी भूपेश कुशवाहा और हेड कांस्टेबल विनय कुमार ने अन्य लोगों के साथ मछली दाना लदे ट्रक से अवैध वसूली की थी। जिसके बाद एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया।
मामले केा दबाने में नप गये कोतवाल‚ एस पी ने कर दिया लाईन हाजिर
वसूली की घटना में शामिल चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। इसी मामले में चौकी प्रभारी का कृत्य सामने आने के बाद से एसपी काफी सख्त रूख अपनाए हुए है। आरोप है कि चौकी प्रभारी के कार्यों की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के बजाय अनिल पांडेय मामले को दबाए हुए थे।इसके चलते एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर किया है। एसपी ने सकलडीहा के नए कोतवाल के रूप में पुलिस लाइन में तैनात विमलेश मौर्य को जिम्मेदारी दी ।