WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

लारेंस सिंह की चंदौली से रिर्पोट

परिजनों ने हत्या कर शव को CRPF कैम्प में छुपाने की जताई आशंका

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। सोनहुल CRPF परिसर में मिले शव के मामले में परिजनों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने अरविंद कुमार भारती की हत्या कर शव को CRPF परिसर में छिपाए जाने की आशंका व्यक्त की गई। साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच किए जाने की आवश्यकता जताई।

मृतक के भाई ने बताई आपबीती ‚जताई पुलिस की कारस्तानी

इस दौरान मृतक अरविंद कुमार भारती के भाई पारसनाथ ने एसपी से मुलाकात करके बताया कि उसके पिता ने बीते 25 जनवरी को चकिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहत तहरीर दिया। इस मामले में 28 जनवरी को नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की लिए प्रार्थना-पत्र दिया गया, लेकिन चकिया थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद दो फरवरी को उनके पिता ने एसपी व तीन फरवरी को डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। लेकिन मामले में कोई प्रगति नहीं हुई।

बिना शिनाख्त कराये ही शव को ले जाया पी एम हाउस

इसी दरम्यान 19 फरवरी को सोनहुल स्थित CRPF परिसर में गेट नंबर-3 के समीप बाउंड्री के पास क्षत-विक्षत शव सीआरपीएफ जवानों को मिला। सूचना पर चकिया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सीधे जिला अस्पताल चंदौली ले गयी। जबकि चकिया पुलिस को यह जानकारी थी कि सोनहुल से एक युवक लापता है। बावजूद इसके पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास नहीं किया। जानकारी के बाद परिवार के लोगों को पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा चुका है। इसके बाद हम सभी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त मृतक अरविंद कुमार भारती के रूप में की। आशंका जताई कि उसके भाई अरविंद की हत्या करके शव को CRPF परिसर सोनहुल में छिपाया गया है, जिसकी जांच करके हत्यारोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।