बेटी की डोली उठे एक पखवारा भी नहीं बीता था कि उसकी मौत की खबर ने पिता व परिजन को झंकझोर दिया। रोते-बिलखते हुए वह बेटी की ससुराल पहुंचे। उन्होंने पति, सास, ससुर सहित पांच के खिलाफ तहरीर दी
खबरी पाेस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
आगरा ।आये दिन दहेज हत्या के खबरों से अखबार व न्यूज चैनल पटे रहते है बावजूद इस पर कोई लगाम नही लग पा रहा है। कुछ ऐसी ही घटना आगरा में भी देखने को मिली जहा पर शादी के 15 दिन बाद ही नवविवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या करने की बात कही। मृतका के पिता ने पति, सास, ससुर, ननंद, देवर के खिलाफ थाना में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है।
पिता का आरोप दूध में जहर देकर उनकी बेटी को मार डाला
मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के नगला रेवती गांव का है। गांव निवासी अविनाश की शादी बीती 9 फरवरी को नगला पदमा की रहने वाली उर्वशी के साथ हुई थी। बुधवार को उर्वशी के पिता संपति सिंह थाना पहुंचे। यहां उन्होंने तहरीर दी। बताया कि दहेज के लोभ में ससुरालीजनों ने बेटी को दूध में जहरीला पदार्थ देकर मार डाला है।
शादी में अपनी औकात से ज्यादा कर दिये 17 लाख खर्च
बताया कि अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज देकर बेटी को विदा किया था। शादी में करीब 17 लाख खर्च किए। हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न कराई। बताया कि इसके बाद भी ससुरालीजनों का मन नहीं भरा। वह अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे । बराबर ध्मकी भी दे रहे थे कि नही दोगो तो तुम्हारी बेटी नही रहेगी और न दे पाने पर बेटी की हत्या कर दी।
पिता की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पिता की तहरीर पर पुलिस ने DP एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा में पति अविनाश सहित शिव सिंह, नीलम, पवन और शिवांगी को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द की आरोपी कटघरे में होंगे।