खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
मऊ।माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के दो मंजिला भवन को शनिवार को पूरी तरह से बुलडोजर ढहा दिया गया। इस दौरान प्रशासन-पुलिस प्रशासन के अधिकारी बड़ी फोर्स के साथ मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट नीतिश सिंह, सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाली तथा दक्षिणटोला थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
शुक्रवार दोपहर शुरू हुई कार्रवाई शनिवार दोपहर तीन बजे तक चला
जिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर शुक्रवार दोपहर शुरू हुई कार्रवाई शनिवार दोपहर तीन बजे तक चली। करीब 10 घंटे तक बुलडोजर चलाकर दो मंजिला मकान को गिराया गया। इस दौरान प्रशासन-पुलिस प्रशासन के अधिकारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। मकान को बिना नक्शा पास करवाए अवैध रूप अर्जित धन द्वारा बनाया गया था।
अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम पर बना दो मंजिला मकान को अगस्त 2020 में कुर्क किया गया था
गौरतलब है कि मुख्तार की कई संपत्ती गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई हैं. मऊ सदर क के विधायक मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम पर बना दो मंजिला मकान को अगस्त 2020 में कुर्क किया गया था। जांच में मकान अवैध तरीके से निर्मित होना पाया गया था. इसके बाद ही मकान को ध्वस्त करने के आदेश जारी हो गए थे।
अंसारी परिवार से जुड़ी अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार उनकी पहचान की जा रही है. सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के नाम और उनके बेटों के नाम संपत्ति थी. जिसको आज पूरी तरह से गिरा दिया गया है। इसी मकान में अब्बास अंसारी अपना कार्यालय चलाता था। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी द्वारा दूसरे की जमीन पर अवैध तरीके से मकान बनाया गया था और बिना नक्शे के मकान पास कराया गया था। उन्होंने बताया कि मकान को आज तीन बुलडोजर लगाकर गिराया गया, वहीं अंसारी परिवार से जुड़ी अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क हो चुकी है.।
प्रशासन की जांच में दूसरे की जमीन हड़पने की बात सामने आई थी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ अब्बास अंसारी और उमर अंसारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।