[smartslider3 slider=”7″]

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म FACEBOOK के यूजर्स के लिए नए ‘क्रिएटिव एक्सप्रेशन’ फीचर्स लॉन्च किए गए हैं। अब फेसबुक यूजर्स 90 सेकेंड की रील बना सकेंगे, पहले सिर्फ 60 सेकेंड तक की लिमिट थी। साथ ही यूजर्स इंस्टाग्राम की तरह अपनी ‘मेमोरीज’ की आसानी से ‘रेडी-मेड’ रील बना सकते हैं

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली ब्यूरो रिर्पोट । मेटा ने FACEBOOK पर क्रिएटर्स के लिए कुछ नए ‘क्रिएटिव एक्सप्रेशन’ फीचर लॉन्च किए हैं. नए फीचर्स आने के बाद फेसबुक ने रील्स की टाइम लिमिट को बढ़ा दिया गया है.। रील्स क्रिएटर्स अब FACEBOOK पर 60 की जगह 90 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं. कंपनी ने इस बड़े अपडेट की घोषणा मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट से कीं। टाइम लिमिट बढ़ने के अलावा क्रिएटर्स को एक और बड़ा फीचर मिल गया है. अब क्रिएटर्स अपने फोन की मेमोरी से बड़े ही आसानी से रेडी मेड रील भी बना सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम की तरह अपनी ‘मेमोरीज’ की आसानी से ‘रेडी-मेड’ रील बना सकते हैं।

[smartslider3 slider=”2″]

FACEBOOK के यह दोनों फीचर ठीक उसी तरह से काम करते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम में करते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने एक नया ग्रूव्स फीचर भी पेश किया, जो ऑटोमैटिक रूप से यूजर्स के वीडियो में मोशन को गाने की बीट पर सिंक करता है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने फेसबुक पर मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट से ये अनाउंसमेंट किया।

मेटा ने FACEBOOK के लिए रील बनाने वाला फीचर पिछले साल रोल आउट किया था

एजेंसी के मुताबिक, मेटा ने FACEBOOK में एक नया ग्रूव्स फीचर भी लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स के वीडियो में मोशन को गाने की बीट पर ऑटोमैटिक सिंक कर देता है। नए टेम्पलेट्स टूल से यूजर्स आसानी से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट के साथ रील बना सकते हैं। मेटा ने फेसबुक के लिए रील बनाने वाला फीचर पिछले साल रोल आउट किया था।

विज्ञापन देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल पर काम कर रही कंपनी

पिछले महीने मेटा ने घोषणा की थी कि वह यूजर्स को विज्ञापन देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करने जा रही है। इस मॉडल के तरीके के बारे में और ज्यादा ट्रांसपेरेंसी प्रोवाइड करने के लिए कंपनी FACEBOOK के ‘Why am I seeing this ad?’ को अपडेट कर रही है। इसका इस्तेमाल यूजर्स की तरफ से देखे जाने वाले विज्ञापनों को आकार देने और विज्ञापनों को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए किया जाएगा।

[smartslider3 slider=”4″]