तय समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के दिए निर्देश
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली।जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन सभी ब्लॉकों का निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखा।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की समय-समय पर टेस्टिंग कराए जाने के दिए निर्देश
उन्होंने मौके पर ईट की गुणवत्ता की टेस्टिंग भी कराई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से कराया जाए। निर्माण कार्य में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य की अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित रहे ताकि तय समय-सीमा में कार्य पूरा कराकर हैण्डओवर कराया जा सके।
उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के परिसर में मिट्टी भराई का कार्य शीघ्र कराए जाने, पानी निकासी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की समय-समय पर टेस्टिंग कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु तकनीकि टीम द्वारा नियमित जांच कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि तय समय-सीमा में प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो।
निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 उर्मिला सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य अभियंता व अधिकारी उपस्थित रहे।