खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। 72 घंटों तक लगातार विजली विभाग के हड़ताल के बाद जब विजली आई भी तो कईयो के लिए जानलेवा साबित हुई। जी हाँ हम बात कर रहे है चकिया से सटे हेतिमपुर गाँव की जहाँ पर सोमवार को उस समय भयानक हादसा हुआ जिसमें हाई टेंसन लाइन के सम्पर्क में आने के चलते अभी भी अजीत जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को जहाँ दो तीन दिनों के बाद विजली की आपूर्ति प्रारम्भ हो गई थी वही बूँदा बादी और खराब मौसम के चलते बिजली का आना जाना लगा रहा। हेतिमपुर निवासी अजीत पुत्र संजय उम्र करीब 18 वर्ष जो लोहे की सीढी को लेकर अपनी छत पर जा रहा था कि हाई टेंशन वायर के हवाई करेंट की चपेट मे आ गया और जैसे ही चपेट में आया वह करीब आठ फीट ऊपर उछल गया और फिर नीचे गिरकर बेहोश हो गया। वही पास में खडी एक महिला भी उसकी चपेट मे आ गई और उसे भी जोर का झटका लगा। लेकिन वह बच गई।
विरेन्द्र प्रताप हास्पीटल में ICU में चल रहा ट्रीटमेण्ट
वही बेहेशी की अवस्था में अजीत को एक मात्र चकिया के प्रतिष्ठित नर्सिंग होम डा विरेन्द्र प्रताप हास्पीटल में लाया गया जहाँ पर त्वरीत निदान करते हुए उसे अभी ICU में रखा गया है। वही हास्पीटल के संचालक डा० विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि मरीज अभी ICU मे रखा गया है विजली के करेंट के कारण दोनो पैर कई जगह से जल गये है और मरीज अभी भी बेहोश है। उसे जब हास्पीटल लाया गया था तो भी वह बेहोशी की ही हालत में था। उन्होने बताया कि जल्द ही सुधार होने की सम्भावना प्रबल है।