[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत नगर में वार्ड नंबर 1‚2‚ 3‚ 4‚ 8‚ 9‚ 10 ‚11‚ 12 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जी के संदेश पत्र लोगों में बांटा और कांग्रेस को यूपी में गरीबों से लेकर मध्यमवर्ग तक तथा मजदूरों के लिए जो योजनाएं चलाई गई थी उनको पहुॅचाया। और लोगो को सम्बाेधित करते हुए कहा कि जब से वर्तमान की केंद्र व प्रदेश सरकार बनी है गरीब ‚मजदूर‚ बेरोजगारी‚ महंगाई जैसे कई समस्याएं पैदा हो गई हैं ।

[smartslider3 slider=”4″]

वर्तमान में जो माहौल चल रहा लग रहा कि देश में अंग्रेजो की हुकूमत

कांग्रेस नगर श्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि देश में नफरत फैलाया जा रहा है तो वही जातियों में एक-दूसरे के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है‚ यही नहीं देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है जैसे लग रहा है कि अंग्रेजों वाली ब्रिटिश सरकार चल रही हो । श्री मिश्रा ने कहा कि देश में संविधान सबके लिए एक है संविधान से ऊपर कोई नहीं है मगर अफसोस है कि कानून-व्यवस्था भाजपा अपने हाथों में ले चुकी है । आम जनता से लेकर विपक्ष के नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है। लेकिन आप को बता दे कि इससे ना तो कोई हिलेगा और ना ही कोई डरेगा। डट के सभी लोग सामना करेंगे ।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत श्री प्रकाश मिश्रा‚ विनोद सिंह गणित ‚रामाश्रय ‚रामबदन‚ गणेश चौहान‚ असगर अली ‚बाबूलाल सेठ‚ कल्लू देवी‚ बुद्धा देवी‚ मुन्नी देवी ‚लड्डू‚ लड्डू खान सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”2″]