WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली।हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत नगर में वार्ड नंबर 1‚2‚ 3‚ 4‚ 8‚ 9‚ 10 ‚11‚ 12 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जी के संदेश पत्र लोगों में बांटा और कांग्रेस को यूपी में गरीबों से लेकर मध्यमवर्ग तक तथा मजदूरों के लिए जो योजनाएं चलाई गई थी उनको पहुॅचाया। और लोगो को सम्बाेधित करते हुए कहा कि जब से वर्तमान की केंद्र व प्रदेश सरकार बनी है गरीब ‚मजदूर‚ बेरोजगारी‚ महंगाई जैसे कई समस्याएं पैदा हो गई हैं ।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

वर्तमान में जो माहौल चल रहा लग रहा कि देश में अंग्रेजो की हुकूमत

कांग्रेस नगर श्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि देश में नफरत फैलाया जा रहा है तो वही जातियों में एक-दूसरे के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है‚ यही नहीं देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है जैसे लग रहा है कि अंग्रेजों वाली ब्रिटिश सरकार चल रही हो । श्री मिश्रा ने कहा कि देश में संविधान सबके लिए एक है संविधान से ऊपर कोई नहीं है मगर अफसोस है कि कानून-व्यवस्था भाजपा अपने हाथों में ले चुकी है । आम जनता से लेकर विपक्ष के नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है। लेकिन आप को बता दे कि इससे ना तो कोई हिलेगा और ना ही कोई डरेगा। डट के सभी लोग सामना करेंगे ।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत श्री प्रकाश मिश्रा‚ विनोद सिंह गणित ‚रामाश्रय ‚रामबदन‚ गणेश चौहान‚ असगर अली ‚बाबूलाल सेठ‚ कल्लू देवी‚ बुद्धा देवी‚ मुन्नी देवी ‚लड्डू‚ लड्डू खान सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।