WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। वित्तीय वर्ष 2022-23 की जिला योजना समिति की बैठक मा0 राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संजीव कुमार गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला योजना की बैठक में जनपद हेतु कुल रु0 265.84 करोड़ धनराशि के निर्धारित परिव्यय के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित विभागीय परिव्यय का अनुमोदन किया गया,जिसके अंतर्गत रु0 63.14 करोड़ की धनराशि का परिव्यय अनुसूचित जाति के कल्याण कार्यों हेतु अनुमोदित किया गया। जिला योजना के पीअंतर्गत प्रमुख विभागों कृषि विभाग हेतु रु0 28 लाख, पशुपालन विभाग हेतु रु0 479.79 लाख, दुग्ध विकास हेतु रु0 512.10 लाख, वन विभाग हेतु रु0 2039.68 लाख, मनरेगा हेतु रु09795.34 लाख, राजकीय लघु सिचाई के रु0 422.60 लाख, लोक निर्माण विभाग/सड़क एवं पुल के लिए रु0 2513.29 लाख, स्वास्थ्य विभाग हेतु रु0 1490.00 लाख, ग्रामीण आवास हेतु रु0 2860.00 लाख सहित अन्य विभागों की परिव्यय का अनुमोदन जिला योजना समिति द्वारा किया गया।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow

कार्यो में शिथिलता या हीला-हवाली क्षम्य नहीं की जाएगी – प्रभारी मंत्री

जिला योजना समिति की बैठक के दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं सदस्यों द्वारा उठाई गई क्षेत्रीय समस्याओं एवं दिए गए सुझावों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही हेतु प्रभारी मंत्री जी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाए। जहां कहीं भी कमियां हैं अधिकारीगण उन्हें तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यो में शिथिलता या हीला-हवाली क्षम्य नहीं की जाएगी।

सदस्यों ने जो विन्दु व सुझाव सुझाएं है उनका अनुपाल हो सुनिश्चित– डी एम

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने जिला योजना समिति की बैठक में आए मा0 प्रभारी मंत्री जी, मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बैठक के दौरान समिति के मा0 सदस्यों द्वारा जो भी बिंदु एवं सुझाव उठाए गए हैं, संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका समय से अनुपालन से सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक के दौरान विधायक चकिया कैलाश खरवार, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, विधायक सैयादराजा के प्रतिनिधि, अन्य सदस्यगण, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पीडी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।