वन विभाग 3660900, पर्यावरण विभाग 351582, ग्राम्य विकास 1313480 राजस्व विभाग 149520 पंचायती राज विभाग 149520 आवास विकास 6020 औद्योगिक विकास विभाग 4200 नगर विकास विभाग 19740 लोक निर्माण विभाग 10640 सिंचाई विभाग 10640 रेशम विभाग 27590 कृषि विभाग 251660 उच्च शिक्षा विभाग 20300 स्वास्थ्य विभाग 11200 रेलवे विभाग 22540 उद्यान विभाग 165696 पुलिस विभाग 7000 एवं अन्य विभागों की कुल वर्ष 2023 हेतु 6229388 लक्ष्य आवंटित
निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जगहों/स्थलों को चिन्हित कर प्रारंभ हो कार्य
बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने का निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ऊर्जा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के निर्देश दिए।
वर्ष-2023 में वन विभाग के साथ अन्य विभाग द्वारा कराए जाने वाले वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित स्थल पर अग्रिम मृदा कार्य की तैयारियां सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित विभाग बैठक से पूर्व सभी एजेंडा बिंदुओं पर रिपोर्ट व पूरी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए बैठक में प्रतिभाग सुनिश्चित किया जाए।
वृक्षारोपण अभियान के संबंध में की गई तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
बैठक के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराए जाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बताया गया कि वन विभाग 3660900, पर्यावरण विभाग 351582, ग्राम्य विकास 1313480 राजस्व विभाग 149520 पंचायती राज विभाग 149520 आवास विकास 6020 औद्योगिक विकास विभाग 4200 नगर विकास विभाग 19740 लोक निर्माण विभाग 10640 सिंचाई विभाग 10640 रेशम विभाग 27590 कृषि विभाग 251660 उच्च शिक्षा विभाग 20300 स्वास्थ्य विभाग 11200 रेलवे विभाग 22540 उद्यान विभाग 165696 पुलिस विभाग 7000 एवं अन्य विभागों की कुल वर्ष 2023 हेतु 6229388 लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिन विभागों को जितनी लक्ष्य आवंटित है उस पर बेहतर क्रियान्वयन करते हुए पौधरोपण हेतु गड्ढा की खुदाई सहित अन्य कार्यों को सक्रियता के साथ सुनिश्चित किया जाए।
सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग व मैन्युफैक्चरिंग पर पूर्णत: रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई करें – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहां कि नगरों में प्रतिदिन बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित किया जाए इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग व मैन्युफैक्चरिंग पर पूर्णत: रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। बायोमेडिकल अपशिष्ट के निस्तारण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में अपशिष्ट कचरे का समुचित निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाए। कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु जन जागरूकता भी चलाई जाय लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। प्राइवेट हॉस्पिटल/अस्पताल में निष्प्रयोज कूड़ा का डिस्पोजल चिन्हित जगहों पर ही सुनिश्चित किया जाए लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल लाई जाए।
जिलाधिकारी ने नदी में बनने वाले ठोस अपशिष्ट को रोकने हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक जारी किया आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नदी के संरक्षण हेतु विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नदी में बनने वाले ठोस अपशिष्ट को रोकने हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों की नियमित सफाई सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि नदी के किनारे एवं घाटों पर बेहतर साफ-सफाई हो तथा नदियों में कचरा आदि न डाला जाए इस पर सभी संबंधित विभाग अपनी कार्य योजना अगली बैठक में प्रस्तुत करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।