मौत के इंतजार में बैठे हैं संबंधित अधिकारी
अम्बुज मोदनवाल की रिपोर्ट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
शिकारगंज‚चंदौली। सड़क के किनारे खुला नाला एवं डिवाइडर ना होने से जान जोखिम में डालकर राहगीर करते हैं सफर
पूरा मामला चकिया अहरौरा के बीच नेवाजगंज प्राथमिक विद्यालय, एवं ग्राम सभा के मिनी सचिवालय तक रोड के किनारे कई वर्षों से लंबा चौड़ा नाला खुला रहने से मौत को खुला चैलेंज दे रहा है।
जान जाने का लगता है सम्बंधित अधिकारी कर रहे इंतजार‚स्कूल जाने वाले बच्चों पर आ सकती है शामत
जो कि अभी तक किसी भी पीडब्ल्यूडी से लेकर अधिकारी का भी ध्यान नहीं गया। ऐसा लगता है कि किसी की जान जाने का संबंधित अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि अहरौरा और चकिया के बीच नेवाजगंज प्राथमिक विद्यालय के ठीक बगल में नाला खुला होने से एवं डिवाइडर भी नहीं होने से स्कूल जाने वाले बच्चों का भी जान पर खतरा बना हुआ है
आबादी वाले क्षेत्र में में ऐसा खुला नाला मौत को दावत दे रहा है।
ग्रामीणों ने बताया नाला खुला होने से कई बार छोटी गाडिया घुस चुकी है झोपड़ी
ग्रामीण से बातचीत करते हुए कमलेश पांडे ने बताया कि यह नाला विगत वर्षों से खुला हुआ है जो अभी तक किसी भी संबंधित अधिकारी का ध्यान नहीं गया इस नाला के खुला होने से ट्रक एवं छोटी गाड़ियां नाला के बचाव करने के चक्कर में एक बार मेरी झोपड़ी में भी घुस गए थे लेकिन कोई भी ऐसा दुर्घटना नहीं हो पाया।
मुड़ान होने की वजह से और भी दुर्घटना का डर बना रहता है। इसी रास्ते राहगीरों का आना-जाना हमेशा बना रहता है।
लेकिन देखना अधिकारी कब तक इसकी सुध लेते हैं। या किसी की मौत होने के बाद इसकी मरम्मत कराया जाएगा