खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 5 में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवरतन गुप्ता के आवास पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 99 वा संस्करण मन की बात रेडियो के माध्यम से सुना गया।
ऑर्गन डोनेशन किसी को जीवन देने का बना एक बहुत बड़ा माध्यम
मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बताया आधुनिक मेडिकल साइंस के इस दौर में ऑर्गन डोनेशन किसी को जीवन देने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चुका है जब एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है संतोष की बात है कि आज देश में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है | साल 2013 में, हमारे देश में, Organ Donation के 5 हजार से भी कम केस थे, लेकिन 2022 में, ये संख्या बढ़कर, 15 हजार से ज्यादा हो गई है | ऑर्गन डोनेशन करने वाले व्यक्तियों ने, उनके परिवार ने, वाकई, बहुत पुण्य का काम किया है |
इस दौरान प्रमुख रुप से जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एड०,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सुशील पांडे ,शुभम मोदनवाल, राजकुमार गुप्ता, सीमा गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, प्रदीप जी, आलोक साहू ,अनिल गिरी, रवि गुप्ता मौजूद रहे।