[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शिकारगंज ‚चदौली। रोजा संस्थान के तत्वावधान में जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से सोमवार को को 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के पुरानाडीह में 44 तथा सहामदपुर में 39 कुल 83 बच्चों को ड्रेस , जूता तथा मोजा का वितरण किया गयां | विदित हो कि रोजा संस्थान फरवरी माह से पुरानाडीह में 49 तथा सहामदपुर में 51 कुल 100 बच्चों को माता शबरी पोषण किचन के तहत 7 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण कम करने के उद्देश्य से प्रति बच्चा 2 पीस पार्ले बिस्किट तथा 150 मिली अमूल स्प्रे का दूध प्रतिदिन सुबह 7.30 am से 10 am तक खिलाने व् पिलाने तथा शाला पूर्व शिक्षा देने का कार्य कर रही है |

[smartslider3 slider=”4″]

सफाई के प्रति प्रेरित करने की कहानी‚ संस्थान से लेकर कार्यकर्ता की जुबानी

इसी क्रम में सफाई के प्रति प्रेरित करने तथा बच्चों को साफ़ सुथरा रखने तथा शाला पूर्व सेवाए लेने के लिए संवेदित करने हेतु
रोजा संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता शिवनारायण शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पोषण शिक्षा केंद्र में अपने बच्चों को साफ़ सफाई के साथ नियमित भेजिए ताकि बच्चों का शारीरिक व् मानसिक विकास हो |

ग्राम पंचायत सदस्य पार्वती देवी ने रोज़ा संस्थान द्वारा संचालित कार्य को बच्चों के हित में बताया ।
काउंसलर संध्या देवी ने बच्चों को ड्रेस पहनाकर प्रतिदिन केन्द्र पर भेजने हेतु प्रेरित किया ।
ड्रेस वितरण कार्यक्रम में खैरुननिशा, पूजा, ऊषा ने कार्यक्रम के आयोजन में भागीदारी किया ।
इस कार्यक्रम में अभिभावक नेहा, जमीला बेगम, अनीता, आरती, रूबी, सोनम, सपना, आंचल, कमली, सुन्दरी, दशोदा, सरोज, उर्मिला आदि लोग मौजूद रहे ।

[smartslider3 slider=”2″]