खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

एजेंसिया । मां बनने की खुशी दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है और मां-बच्चे का ये रिश्ता सभी रिश्तों से ज्यादा करीबी होता है. यूं तो मां बनने का अहसास बेहद खास होता है. एक मां ही है, जो अपनी अंदर एक नई जिंदगी को पालकर उसे इस दुनिया में लाती है। मां बनने की खुशी शायद दुनिया की हर खुशी से काफी खास है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

पैदा होते ही माँ बच्चे के मिलन का VDO वायरल हो रहा जिसे देख आप भी हो जायेंगे इमोशनल

वीडियो में मां और बच्चे के मिलन का ये खूबसूरत पल देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे। बच्चा पैदा करने के बाद एक मां उसे देख कर इतना सुकून महसूस करती है कि उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ये खुशी ऐसी होती है कि आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। न सिर्फ मां बल्कि एक पिता के लिए भी ये पल उतनी ही खुशी और सुकून वाला होता है. अपने बच्चे को पहली बार देखने के बाद उनकी भी आंखें डबडबा जाती हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक  हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आपकी भी आंखें डबडबा जाएं।

बच्चे के जन्म के बाद उसकी एक झलक पाते ही मां के सुकून और खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इस खुशी को शब्दों में बयां कर पाना भी बेहद मुश्किल है, जैसा कि वीडियो में देखने को मिल रहा है. अपने कलेजे के टुकेड़े को अपने सीने से लगाकर हर मां की खुशी को जाहिर कर पाना आसान नहीं है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही डॉक्टर्स बच्चे को मां के पास ले जाते हैं, वैसे ही बच्चा अपनी मां के चेहरे से चिपक जाता है. इस दौरान अपनी नन्हीं सी जान को पहली झलक देखते ही मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं.एक यूजर ने लिखा, ‘इससे ज्यादा खूबसूरत अहसास जिंदगी में और कुछ हो ही नहीं सकता.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये शानदार और हर्ट टचिंग वाला वीडियो है।