[smartslider3 slider=”7″]

इलिया से रामयश चौबे की रिपोर्ट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
इलिया चन्दौली। उत्तर प्रदेश के संस्कृत संस्थानम, लखनऊ द्वारा आयोजित विद्वानों की सूची में आचार्य शिवम कुमार चौबे का चयन वेद पंडित के रूप में किया गया है। शिवम कुमार चौबे बचपन से वेद पुराणों मैं काफी रुचि रखते थे।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय से की थी शिक्षा प्राप्त‚ काशी के सुमेरू में शिक्षक हैं  आचार्य शिवम चौबे 

चंदौली जिले के रहने वाले आचार्य शिवम कुमार चौबे को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम,लखनऊ के तरफ से आज वेद पंडित विद्वान का पुरस्कार दिया गया।बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के संस्कृत संस्थानम, लखनऊ द्वारा आयोजित विद्वानों की सूची में आचार्य शिवम कुमार चौबे का चयन वेद पंडित के रूप में किया गया है शिवम कुमार चौबे बचपन से वेद पुराणों मैं काफी रुचि रखते थे।

[smartslider3 slider=”4″]

चकिया तहसील के मालदह गाँव के निवासी है आचार्य शिवम कुमार चौबे

आचार्य शिवम कुमार चौबे चंदौली जिले के ग्राम मालदह चकिया चंदौली के रहने वाले हैं इनके पिता का नाम रामबालक चौबे इनकी शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है काशी सुमेर पीठाधीश्वर के विद्यालय में शुक्ल यजुर्वेद के शिक्षक हैं । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान से संचालित अनेकों योजनाओं में से एक योजना पौरोहित्य प्रशिक्षण भी चलाई जाती है जिसमें की इनके द्वारा राज नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज डेहरी खुर्द जिला चंदौली में भी समय-समय पर प्रशिक्षण कराया जाता है।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान से इनको वेद पंडित पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने पर परिवार और गांव वालों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

[smartslider3 slider=”2″]