त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। चकिया के लाल का (UPPSC) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा व साक्षात्कार के द्वारा (Assistant Statistical Officer) सहायक सांख्यिकी अधिकारी-वन विभाग के पद पर हुआ चयन। बता दे कि चकिया से सटे मोहम्दाबाद में कंप्यूटर की संस्था चला रहे फिरोज अहमद खान का चयन सहायक सांख्यिकी अधिकारी वन विभाग के पद पर हुआ है। जिसका स्पीड पोस्ट से खबर उन्हे प्राप्त हुई। खबर मिलते ही माता-पिता, परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों में हर्ष का माहौल ब्याप्त है ।
निरंतर प्रयास से सफलता एक न एक दिन निश्चित रूप से मिलती है– फिरोज खान
परीक्षा व साक्षात्कार प्रयागराज में हुआ था इसके साथ ही प्रथम नियुक्ति अरण्य भवन वन मुख्यालय लखनऊ में मिली ।इस सफलता का श्रेय फिरोज खान जी ने अपने माता-पिता, गुरुजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों व सभी शुभचिंतकों को दिया और कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता एक न एक दिन निश्चित रूप से मिलती है । नियुक्ति की खबर मिलते ही फ़िरोज के दिल अजीज साथियों, चकिया ब्लॉक के शिक्षक प्रतिनिधियों कैलाश प्रसाद, राजेश यादव, इमरान अली, नरेंद्र यादव, विवेक सिंह, गंगाधर गोपाल, गुड्डू श्रीवास्तव, भूपेंद्र यादव, इबरार खान, राशिद खान इत्यादि ने माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया और बधाई व शुभकामनाएं दी ।