स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकंदरपुर को मिली कूड़ा गाड़ी

[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क ।

चकिया‚चंदौली। सिकन्दरपुर प्रधान सीमा गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत को कूड़ा निस्तारण करने स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत मिली कूडा गाडी। जिसका शुभारम्भ ब्यापार मंडल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केसरी जी द्वारा कूड़ा गाड़ी का पूजा पाठ करके कूड़ा निस्तारण हेतु रवाना करते हुए किया गया। साथ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिकंदरपुर सत्य प्रकाश गुप्ता व्यापार मंडल महामंत्री विमलेश विश्वकर्मा‚ शशिकांतश्रीवास्तव‚ विद्याधर पाठक ‚ महानंद श्रीवास्तव ‚हरमन्नू सोनकर‚ नरेश सोनकर ‚एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”4″]



वही बता दे कि इसके पूर्व भी सिकन्दरपुर ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से पूरे मेन रोड को सी सी रोड के साथ ही वाटर सप्लाई की मुकम्मल ब्यवस्था की जा चुकी है। जिससे भविष्य तक किसी प्रकार की पानी व निकासी की समस्या नही होगी। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पानी के लिए जो गंदा पानी निकलेगा उसे फिल्टर कर सप्लाई के काम मे लाया जायेगा। यही नही दोनो तरफ से पानी की निकासी होगी जिससे पूरे गाँव के पानी का निकास सही तरीके से हो सके।

[smartslider3 slider=”2″]