• आग ने लिया विकराल रूप घंटो से धू धू कर जल रही है एजेंसी।
  • आग का विकराल रूप देख आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल।
  • मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल गाडियां ।
  • फायर ब्रिगेड,सदर सीओ अनिरुद्ध सिंह समेत मुगलसराय इंस्पेक्टर दीन दयाल पाण्डेय समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद।
  • देा घंटे के अथक परिश्रम के बाद पाया गया आग पर काबू।
[smartslider3 slider=”7″]

पीडीडीयू नगर चन्दौली।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अवतार हीरो होंडा शोरूम में लगी भ्गीषण आग लग गई है। आग ने विकराल रूप ले लिया है। आग ने लिया विकराल रूप घंटो से धू धू कर जल रही है एजेंसी।आग का विकराल रूप देख आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल।मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल गाडियां।फायर ब्रिगेड,सदर सीओ अनिरुद्ध सिंह समेत मुगलसराय इंस्पेक्टर दीन दयाल पाण्डेय समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद।आखिरकार दो से ढाई घंटे के अथक परिश्रम के बाद पाया गया आग पर काबू। तकरीबन पाँच लाख से अधिक की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है।

[smartslider3 slider=”4″]

प्राप्त समाचार के अनुासर जी टी रोड स्थित अवतार हीरो बाइक के शोरूम में लगी भीषण आग जिसमें 1 दर्जन से अधिक वाहन आग बुझाने में जुटे । डीडीयू नगर के जीटी रोड स्थित अवतार हीरो बाइक के शोरूम में भीषण आग लग गई 1 घंटे से आग बुझाने में लगे हुए हैं खबर लिखे जाने तक काबू नहीं पाया जा सका था । आग शोरूम के पिछले हिस्से से लगी है जहां वर्कशॉप स्पेयर पार्ट्स मोबाइल आदि रखे हुए हैं। पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। अवतार हीरो बाइक शोरूम के पिछले भाग में अचानक लगने को प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट का मामला बताया जा रहा है। जहाँ पर वर्क शाप के कर्मचारी अपनी– अपनी जान बचाकर भागे । सूचना मिलते ही दमकल वाहनों का तांता लग गया । सीओ अनिरुद्ध सिंह व कोतवाल भी मौके पर हैं । आग भयानक रूप ले चुकी है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है । देखिए कब तक पाया जाता है । हादस बना हुआ है। आस पास के दुकानदार से लेकर रिहायसी परिवार के लोग भी सहमें हुए है।

[smartslider3 slider=”2″]