Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
  • 43 वर्ष पहले आज के ही दिन हुआ था भा ज पा का गठन
  • पार्टी इस बार अपने स्थापना दिवस को मनाने जा रही खास
  • आज से सभी बूथों पर लिखे जायेंगे नारे‚ राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी लिखेंगे दिल्ली में एक बूथ पर श्लोगन
  • पी एम मोदी आज सुबह 9.45 पर कार्यकर्ताओं को करेंगे वर्चुअली सम्बोधित
  • 10 लाख जगहों पर होगी भाषण की स्क्रीनिंग

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस है। 43 साल पहले 6 अप्रैल 1980 को भाजपा का गठन हुआ था। पार्टी इस बार अपने स्थापना दिवस को खास बनाने वाली है। भाजपा नेता आज से देश के सभी बूथों पर पार्टी के नारे लिखेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा दिल्ली में एक बूथ पर जाकर दीवार पर नारा लिखेंगे।भाजपा छह अप्रैल को पार्टी का 43वां स्थापना दिवस मनाएगी। पार्टी ने छह अप्रैल से बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक सप्ताह भर चलने वाले सामाजिक समरसता अभियान की योजना बनाई है।

पार्टी ने कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश

पार्टी ने निर्देश दिया है कि भाजपा कार्यकर्ता 14 अप्रैल तक पीएम के भाषण के बाद पार्टी के इतिहास और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर गोष्ठी और परिचर्चा आयोजित करें।पार्टी के पदाधिकारियों और सभी सांसदों और विधायकों को स्थापना दिवस कार्यक्रमों में भाग लेना, एक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम तीन कार्यक्रम आयोजित करना और फोटो इंटरनेट मीडिया पर साझा करना अनिवार्य किया गया है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9.45 बजे कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। 10 लाख जगहों पर भाषण की स्क्रीनिंग होगी। पार्टी ने अपने सभी सांसदों को गुरुवार को संसद में रहने के लिए कहा है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

स्थापना दिवस से 14 अप्रैल तक अम्बेडकर जयंती तक BJP मनायेगी विशेष सप्ताह
भाजपा आज से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक विशेष सप्ताह मनाएगी। पार्टी ने कार्यकताओं को कहा है- 11 अप्रैल को समाज सुधारक ज्योति बा फुले की जयंती और 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती सभी बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश कार्यालयों पर मनाएं। उनकी फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए किए गए कामों की चर्चा करें।