- दीवानी न्यायालय में बुधवार को पेशी पर आया एक बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। आधे घंटे के अंदर ही उसे दबोच लिया गया। घटना को लेकर पूरे न्यायालय में अफरातफरी मच गई थी।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़ । दीवानी न्यायालय में बुधवार को पेशी पर आया एक बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आननफानन कई थानों की पुलिस कोर्ट पर पहुंच गई। आधे घंटे के अंदर ही पुलिस ने फरार बंदी को कोर्ट परिसर में छत से पकड़ लिया। घटना को लेकर पूरे न्यायालय में अफरातफरी मच गई थी।
बदमाश के फरार होते ही कचहरी परिसर में मचा हडकम्प
रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी निवासी सचिन पुत्र महेंद्र एनडीपीएस एक्ट में आरोपी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को पेशी के लिए सचिन को दीवानी न्यायालय लाया गया था। कोर्ट में पेशी से पहले ही लगभग चार बजे वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। बंदी के फरार होते ही न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया।
भारी संख्या में पुलिस बल ने खोज निकाला बदमाश
बंदी को साथ लेकर आए और कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को दी। कुछ ही देर में काफी संख्या में पुलिस फोर्स न्यायालय परिसर में पहुंच गई। आधे घंटे के अंदर ही सचिन को कांस्टेबल विनोद कुमार यादव ने एक न्यायिक अधिकारी कक्ष के छत से पकड़ लिया। तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।