खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
नगरी निकाय निर्वाचन-2023 हेतु समस्त तैयारियां कर लिया जाए पूर्ण–सहायक निर्वाचन अधिकारी
प्रशिक्षण के दौरान नगरीय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु निर्वाचन प्रक्रियाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया। संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य एवं उत्तरदायित्वों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय नगरी निकाय निर्वाचन-2023 हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर लिया जाए।
चेक लिस्ट के अनुसार मतदान स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक सुविधाओं की कर लें जांच
सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटगण अपने से संबंधित समस्त मतदान केंद्र/बूथों का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें, जहां कहीं भी कमियां नजर आए उन्हें तत्काल ठीक करा लिया जाए। चेक लिस्ट के अनुसार मतदान स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक सुविधाओं की जांच कर लें। मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय, पर्याप्त कक्ष, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहनी चाहिए।
आचार संहिता प्रभावित होने के बाद गाइडलाइन केअनुसार नही बरती जायेगी कोई शिथिलता
आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के तत्काल बाद मा0 निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता से लिया जाय इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कत्तई न बरती जाए।
इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।