वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला घाट पर रविवार को गंगा स्नान करने आए युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। युवक का नाम प्रकाश कुमार (22 वर्ष) बताया जा रहा है। वह अपने मित्र अमन तिवारी के साथ शिवाला घाट पर सुबह 7 बजे स्नान करने आया था।
अनिल दूबे की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। बिहार के चंपारण निवासी प्रकाश कुमार आज अपने मित्र अमन तिवारी के साथ शिवाला घाट पर सुबह 7 बजे के आसपास गंगा जी मे स्नान कर रहा था, उसी दौरान गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
दोस्त के यहाँ घूमने आया था प्रकाश‚परिवार में उसके पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
यह दोनों दोस्त दिल्ली में काम करते थे। वाराणसी घूमने आये थे।घाट पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी गहरे पानी में जाने से एक युवक डूबने लगा।घण्टो के अथक प्रयास के बाद गोताखोर सन्नी साहनी,अजय साहनी और राकेश साहनी सहित जल पुलिस के लोगो ने डूबे प्रकाश कुमार को निकाल लिया लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी वहां आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं सके। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया बाहर ‚परिजन काशी के लिए हुए रवाना
गोताखोर और जल पुलिस की मदद से शव को निकाल लिया गया।पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि बंजरिया साहू टोला मोतिहारी बंजरिया पूर्वी घाट का रहने वाला प्रकाश कुमार अपने साथी करण राज और अमन तिवारी के साथ काशी पहुंचा था। काशी भ्रमण करते हुए सभी सुबह शिवाला घाट पर पहुंचे। जहां तीनों स्नान करने लगे स्नान करने के दौरान प्रकाश कुमार गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता राजकिशोर प्रसाद की भी पहले मौत हो चुकी है। उसके परिजनों को सूचना दिया गया है। परिजन काशी के लिए रवाना हो गए हैं।