[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। किशोरी ने पीजीआई थाने इलाके के एक डॉक्टर पर उसे प्रताड़ित करने और दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है। लड़की के परिजनों के थाने पहुंचने और हंगामा करने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। 

पहले लगाया मोबाइल चोरी का आरोप‚फिर करवाया सामूहिक RAPE

बताया गया है कि डाक्टर ने घर पर काम करने वाली 13 वर्षीय किशोरी पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। चोरी के आरोप में किशोरी को सोमवार रात अपने घर ले गया। वहां बंधक बनाकर पीटा। फिर दो युवकों के हवाले कर दिया। दोनों उसे एक फ्लैट में ले गए जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद अगले दिन सुबह जंगल में छोड़कर भाग गए।

[smartslider3 slider=”2″]

घर से गैस सिलेण्डर और चूल्हा भी ले गये

पीजीआई थाने पहुंची किशोरी ने बताया कि सोमवार शाम वृंदावन सेक्टर नौ में रहने वाले डाक्टर उसके घर पहुंचे। उन्होंने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। विरोध पर धमकाने लगे। घर से गैस सिलिंडर और चूल्हा उठा ले गए। बोले मोबाइल दो तब सिलिंडर और चूल्हा ले जाना। कुछ देर बाद डॉ. फिर पहुंचे और लेकर अपने साथ चले गए। घर ले जाकर पीटा।

बंधक बनाकर किया RAPE‚ फिर छोड़ दिया

इम्तियाज धमकाकर श्याम सूर्या अपार्टमेंट लेकर पहुंचा। वहां एक फ्लैट में बंधक बनाकर इम्तियाज और उसके साथी ने दुष्कर्म किया। सुबह बदहवास हालत में बरौली में जंगल में छोड़कर भाग निकले। होश आने पर किसी तरह घर पहुंची। घरवालों को घटना की जानकारी दी। फिर परिजनों के साथ पीजीआई थाने पहुंची। 

डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा‚पुलिस के छूटे पसीने

जानकारी के अनुसार परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। किशोरी के आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत कराया। वृंदावन चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपी डॉ. गौरव मिश्रा, इम्तियाज और उसके साथी की तलाश में दबिश दे रही हैं। वहीं, किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

[smartslider3 slider=”4″]