अमरनाथ यात्रा-2023 के लिए सेामवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। इस बार यात्रा 1 जुलाई से शुरू हाेकर 31 अगस्त 62 दिन तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु ऑन लाइन व ऑफ लाइन दाेनाें ही तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

रजिस्ट्रेशन पारम्भ आनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है

  • पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
  • इस बार अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी
  • 62 दिनों तक चलने वाली यात्रा को लेकर सरकार इंतजाम में जुटी
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट http://jkasb.nic.in पर जा सकते हैं।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

एजेंशिया।इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है जिसके लिए 17 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। केंद्र की ओर से पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं। पहला जत्था 30 जून को जम्मू से रवाना किया जाएगा। इस बार 31 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी। 62 दिनों तक चलने वाली यात्रा को लेकर सरकार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

542 बैंक ब्रांच में किया जा सकता रजिस्ट्रेशन
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पंजाब नेशनल बैंक की 316, SBI बैंक की 99, जम्मू-कश्मीर की 90 और यस बैंक की 37 ब्रांच में किया जा सकता है। श्रद्धालु श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर यात्रा के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।

13-70 वर्ष तक के लोग कर सकते है रजिस्ट्रेशन‚ हेल्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य

गाइडलाइंस के मुताबिक, 13 से 70 साल की उम्र के लोग अमरनाथ यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सभी तीर्थ स्थलों के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य है। वहीं 6 हफ्ते या उससे ज्यादा की प्रेग्नेंट महिलाओं को यात्रा करने की अनुमति नहीं है।अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) दुनियाभर के लोगों के लिए सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण भी करेगा। यात्रा, मौसम और कई सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए अमरनाथ यात्रा का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जारी कराया गया है।

कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन?

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पंजाब नैशनल बैंक की 316, जम्मू-कश्मीर बैंक की 90, यस बैंक की 37 और एसबीआई बैंक की 99 शाखाओं समेत देश भर की 542 बैंक शाखाओं में किया जा सकता है। बैंक शाखाओं की लिस्ट श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की वेबसाइट http://jkasb.nic.in पर उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी के लिए यात्री टोल फ्री नंबर 18001807198/18001807199 पर संपर्क कर सकते हैं।

जाने क्या है रजिस्ट्रेशन फीस ?

नामित बैंक शाखाओं के माध्यम से अग्रिम पंजीकरण की लागत प्रति व्यक्ति 120 रुपये है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा अगर आप ग्रुप रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो भी प्रति व्यक्ति 220 रुपये है। एनआरआई तीर्थयात्री पीएनबी के माध्यम से प्रति व्यक्ति 1520 रुपये में पंजीकरण करा सकते हैं।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow